नईदिल्ली। गुरुवार की शानदार मजबूती के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। आज का कारोबार शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने एकबार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बना दिया है। सेंसेक्स ने आज पहली बार 58 हजार का स्तर पार किया, वहीं निफ्टी ने पहली बार 17,300 अंक को पार करने में सफलता हासिल की।
आज कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद शेयर बाजार ने लिवाली के समर्थन से तेज छलांग लगाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 130.91 अंक की तेजी के साथ 57,983.45 अंक के स्तर पर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के दो-तीन मिनट के अंदर ही लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स 263.15 अंक की छलांग के साथ पहली बार 58 हजार का दायरा पार करते हुए 58,115.69 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स अगले 5 मिनट में ही टॉप लेवल से 176.27 अंक लुढ़क कर 57,939.24 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में लिवाली और बिकवाली दोनों ही बराबर स्तर पर हो रही है। जिसकी वजह से आधे घंटे के काबोबार के बाद 9.45 बजे सेंसेक्स 134.60 अंक की मजबूती के साथ 57,987.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी में उछाल -
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 28.30 अंक की मजबूती के साथ 17,262.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट में ही निफ्टी ने 77.80 अंक की छलांग लगाई और 17,311.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि बाजार में हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी अगले 5 मिनट में ही 57.45 अंक गिरकर 17,254.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में लिवाली और बिकवाली दोनों ही बराबर स्तर पर हो रही है। जिसकी वजह से आधे घंटे की ट्रेडिंग के बाद 9.45 बजे निफ्टी 37.90 अंक की मजबूती के साथ 17,272.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयरों का हाल -
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल गुरुवार को सेंसेक्स 514.33 अंक की तेजी के साथ 57,852.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 157.90 अंक की मजबूती के साथ 17,234.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 178.58 अंक चढ़कर 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 58,031.12 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 179.20 अंक उछलकर 17,251.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।