Main Hoon Na Sequel: 21 साल बाद आ रहा है मैं हु ना का सीक्वल, फराह खान और शाहरुख खान की जोड़ी फिर मचाएगी धूम

फिल्म मैं हूं ना को लेकर अपडेट आई है कि इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही बनेगा।;

Update: 2025-02-06 16:58 GMT

Main Hoon Na Sequel : बॉलीवुड की फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर कई फिल्मों के रीक्रिएशन भी होते जा रहे हैं। साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना को लेकर अपडेट आई है कि इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही बनेगा। इसके लिए डायरेक्टर फराह खान ने तैयारी शुरू कर दी है।

एक्टर शाहरुख कौन सा निभाएंगे किरदार

बताते चले कि, 21 साल पहले आई फिल्म में एक्टर शाहरुख खान ने मेन लीड भूमिका निभाई थी। फिल्म में एक्टर मेजर और स्टूडेंट के किरदार में नजर आए थे फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। खबर है कि, फराह खान 'मैं हूं ना 2' बनाने जा रही हैं. जिसके लिए उनकी शाहरुख से बातचीत भी हो चुकी है। फिल्म रेड चिलीज के बैनर के तहत प्रोड्यूस की गई थी। बताया जा रहा है कि, फिल्म को लेकर एक्टर शाहरुख खान सीरियस है और चाहते कि, पहली फिल्म की तरह दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर बने।

ये एक्टर भी फिल्म में आ सकते है नजर

आपको बताते चलें कि, एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. वही पर फिल्म में एक्टर अभिषेक बच्चन को भी कोई बड़ा रोल मिल सकता है।

Tags:    

Similar News