IND vs ENG: हर्षित राणा के 26 रन खर्च करने के बावजूद, सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड इन दो खिलाड़ियों के नाम
Harshit Rana, India vs England, 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी 2025) नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड बना लिया है। वह वनडे फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं।
हर्षित राणा के ओवर में साल्ट ने जड़े 26 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में हर्षित राणा ने पारी का छठा ओवर डालते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया। ओवर के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने ओवर की पहली, तीसरी, और छठी गेंद पर तीन छक्के लगाए जबकि दूसरी और चौथी गेंद पर दो खूबसूरत चौके जड़े। केवल पांचवीं गेंद पर वह चूक गए। इस तरह साल्ट ने हर्षित के ओवर में कुल 26 रन बना डाले।
Phil Salt smashed 6,4,6,4,0,6 - 26 runs against Harshit Rana. 🤯 #Philsalt #INDvsENG #Dropped #Arshdeep #Philsalt #Jaiswal #ODIs #Gill #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/LVfsgoICKm
— Nikhil (@Ni_khil__) February 6, 2025
भारत के लिए वनडे में एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड
हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 26 रन खर्च किए लेकिन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अभी भी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम है।
युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन दिए थे जबकि 2014 में इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटाए थे। इसके बाद से भारत के इन दोनों दिग्गजों का नाम वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सर्वोच्च स्थान पर है।
भारत के लिए वनडे में एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज:
30 रन - युवराज सिंह (इंग्लैंड, 2007)
30 रन - इशांत शर्मा (ऑस्ट्रेलिया, 2014)
28 रन - क्रुणाल पंड्या (इंग्लैंड, 2021)
26 रन - हर्षित राणा (इंग्लैंड, 2025*)
26 रन - रवि शास्त्री (इंग्लैंड, 1981)