IND vs ENG: डेब्यू मैच हो तो इस खिलाड़ी जैसा! भारत की ओर से यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज
Harshit Rana Makes Big Record Debut Match : नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे मैच में भारत के हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला। इस मौके पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजमेंट ने जिन पर भरोसा दिखाया। हर्षित ने उस पर पूरी तरह खरा उतरते हुए प्रभावित किया। हालांकि उनका एक ओवर महंगा साबित हुआ लेकिन इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में दो विकेट लेकर शानदार वापसी की। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज के नाम नहीं था।
हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही वो भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में अपने डेब्यू मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। हर्षित राणा के अलावा अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था।
Harshit Rana!🔥 pic.twitter.com/XKOvkx5T93
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 6, 2025
हर्षित राणा का डेब्यू मैच में नया रिकॉर्ड
हर्षित राणा ने कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, टी20 और वनडे) में अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट चटकाए हैं जिससे वह भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
टेस्ट डेब्यू: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत
हर्षित राणा ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 48 रन देकर तीन विकेट लिए थे जो उनकी शानदार गेंदबाजी का परिचय था।
टी20 डेब्यू: विवादों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन
इसके बाद हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मैच में उन्हें शिवम दुबे के कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा गया था जिसके कारण काफी विवाद उठे थे। हालांकि हर्षित ने विवादों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
वनडे डेब्यू: नागपुर में भी दिखाया शानदार प्रदर्शन
नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में भी हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर अपना प्रभाव छोड़ा। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर्षित राणा को टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं ताकि यदि बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो हर्षित पूरी तरह से तैयार रहेंगे।