मुंबई। सोमवार को चौतरफा बिकवाली के कारण जोरदार गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार अंदाज में वापसी का दम दिखाया। कल की गिरावट के बाद रिकवरी करने के लिए शेयर बाजार में आज सुबह से ही लगातार लिवाली का जोर बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार में 1,158.49 अंक तक की छलांग लगाई और अंत में 886.51 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 264.45 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 378.84 अंक की मजबूती के साथ 57,125.98 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में आज एक बार फिर बिकवालों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की। शुरुआती 10 मिनट तक बिकवाल हावी होते हुए नजर भी आए, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 56,992.27 अंक के स्तर तक चला गया। इसके बाद खरीददारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीददारी शुरू कर दी। लगातार हो रही लिवाली के कारण सेंसेक्स ने देखते ही देखते 600 अंक से अधिक की उछाल लगा दी।
हालांकि बाजार में बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही, लेकिन लिवाली का जोर इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स लगातार नई ऊंचाई की ओर बढ़ता गया। दोपहर 12:30 बजे के करीब मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में हल्की कमजोरी जरूर नजर आई, लेकिन थोड़ी देर में ही लिवालों ने एक बार फिर बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा सरपट चाल से ऊपर की ओर बढ़ने लगा। दोपहर 2:30 बजे के करीब सेंसेक्स 1,158.49 अंक की मजबूती के साथ 57,905.63 अंक के आज के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स इस स्तर पर टिक नहीं सका और अंत में 886.51 अंक की मजबूती के साथ 57,633.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 131.85 अंक की छलांग के साथ 17,044.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में निफ्टी में भी बिकवाली के दबाव में मामूली गिरावट का रुख बना, जिसके कारण ये सूचकांक 17 हजार अंक के दायरे से फिसल कर 16,987.75 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद जब खरीददारों ने बाजार में मोर्चा संभाला, तो निफ्टी ने भी ऊपर की ओर छलांग लगानी शुरू कर दी। बाजार में जारी चौतरफा खरीददारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक ही निफ्टी 189.50 अंक की उछाल के साथ 17,101.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया था।
निफ्टी की ये तेजी दोपहर 12 बजे के बाद तक बनी रहे। दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में बाजार में हल्की फुल्की बिकवाली भी हुई, जिससे निफ्टी में मामूली गिरावट आई। इसके बाद एक बार फिर बाजार पर तेजड़िए हावी हो गए और बाजार में चौतरफा खरीददारी शुरू हो गई। इस खरीददारी के सपोर्ट से निफ्टी अगले 2 घंटे के कारोबार में 339.40 अंक की तेजी के साथ 17,251.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से फिसल कर थोड़ा नीचे जरूर आ गया, इसके बावजूद कारोबार बंद होते वक्त ये सूचकांक 264.45 अंक की मजबूती के साथ 17,176.70 अंक के स्तर पर बना हुआ था।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर आज बढ़त के साथ हरे निशाने बंद हुए, वहीं एशियन पेंट्स के रूप में 1 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 45 शेयर जोरदार खरीददारी के बल पर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 5 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। आज दिन भर के कारोबार में हुई चौतरफा खरीददारी के कारण शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी कल के 256.73 लाख करोड़ रुपये से 3.54 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 260.27 लाख करोड़ रुपये हो गया।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.2 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.61 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.60 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.54 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 3.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। इसी तरह सिप्ला 0.64 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.63 प्रतिशत, डिवीज लैबोरेट्रीज 0.47 प्रतिशत, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 0.29 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।