आफ़त बना मौसम: आंधी-तूफान और बारिश से 22 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

Update: 2025-04-11 04:12 GMT
आंधी-तूफान और बारिश से 22 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
  • whatsapp icon

इन दिनों देश भर में भीषण गर्मी का दौर शुरू है। लेकिन गुरुवार को देश के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह बारिश आफ़त की बारिश बन गई। आंधी-तूफान और बारिश से फसल बर्बाद हो गईं। इसके अलावा प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से क़रीब 22 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है।

किस जिले कितने लोगों की हुई मौत?

उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। राहत आयुक्त कार्यालय यूपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग - अलग जगह पर बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हुई है। फतेहपुर और आजमगढ़ में सर्वाधिक तीन - तीन लोगों की मौत हुई है। फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। जबकि गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, जौनपुर, उन्नाव, और बाराबंकी में 1-1 व्यक्ति के मौत की सूचना है।

45 पशुओं की भी हुई मौत

जानकारी के मुताबिक़ इस आफ़त में 45 पशुओं की भी मौत हुई है। इसके अलावा 15 मकान क्षतिग्रस्त हुई हैं। गाजीपुर में 17, चंदौली में 6, बलिया में 5, अंबेडकरनगर, बलरामपुर और गोंडा में 3-3, सुल्तानपुर में 2 तथा अमेठी, कन्नौज और गोरखपुर में एक-एक पशु की मौत हुई है। गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में दो - दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाकी अन्य जिलों में एक - एक मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

पशुओं के लिए भी मिलेगा मुआवजा

सरकार ने बड़े दुधारू पशु के नुक़सान पर 37,500 रूपए, छोटे दुधारू पशुओं की मौत पर 4000 रुपए, बड़े गैर दुधारू पशुओं की मौत पर 32 हजार रुपए और छोटे गैर दुधारू पशुपन की मौत पर 20 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News