Neemuch: सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, सात घायल
शनिवार सुबह नीमच में एक ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दे।;
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पुलिस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ट्रक को पुलिस का स्टडी में ले लिया गया है जबकि ड्राइवर मौके से फरार है।
दरअसल, सागरण घाटी के पास महू नसीराबाद हाइवे के किनारे एक पिकअप वाहन खड़ा देख, पुलिस गस्त की टीम उनसे पूछताछ के लिए वहां रुक गई। तभी आइशर ट्रक ने पुलिस वाहन व पिकअप को पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और सात लोग घायल है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिनी ट्रक को अपने कब्जे पर ले लिया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।