JEE Mains Admit Card: इंतजार हुआ खत्म! जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस प्रक्रिया से करें डाउनलोड

जेईई मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं जिसकी परीक्षा जिसकी परीक्षा 21 या 22 जनवरी से शुरू होगी।;

Update: 2025-01-18 12:14 GMT

JEE Main Admit Card 2025: आगामी जेईई की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई जहां पर मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं जिसकी परीक्षा जिसकी परीक्षा 21 या 22 जनवरी से शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए छात्रों को यह जानकारी मिल चुकी है कि उनकी परीक्षा किस शहर और तिथि को होगी।

जानिए क्या है परीक्षा का शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है जिसकी परीक्षा दो शिफ्टों में होगी इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो सकती हैं। यहां पर शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी। इसके अलावा शिफ्ट की बात करें तो, 

पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

पेपर 2 की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी: दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक।

इस प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड 

आपको बताते चलें कि, जेईई मेन के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

1- सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। 

2- फिर होम पेज पर दिए गए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें

3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।

4- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

5- एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।

6-भविष्य में जरूरत पड़ने पर एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

13 भाषाओं में आयोजित होगा पेपर 

जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 बीई/बी.टेक कोर्स के लिए और पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्स के लिए होगा।

Tags:    

Similar News