योगी सरकार का बड़ा ऐलान, लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को मिलेंगे 45 लाख रूपए

Update: 2021-10-04 08:44 GMT

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों को आर्थिक सहायता दी जायेगी। परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिलेगी। कई मुद्दों को लेकर किसान नेता और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यह निर्णय लेने की बात सहमति बन गई। जनपद में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के बीच बातचीत के बाद सोमवार को यह जानकारी पत्रकारों दी।

बातचीत के रास्ते निकले समाधान के तहत मृत किसानों के परिजनों को मुलाकात की और बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता के तौर पर 45-45 लाख रुपये दी जायेगी। इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये दिए जायेंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी से भी जांच कराई जाएगी। मौके पर किसानों के साथ लखनऊ से आये शासन-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News