पहलवानों ने की बृजभूषण सिंह के नार्को टेस्ट की मांग, कहा- हम गलत निकले तो फांसी के लिए तैयार
जंतर-मंतर पर लंगर शुरू हुआ;
नईदिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का बुधवार को 18वां दिन है। अब जंतर-मंतर पर भीड़ भी कम हो गई है। दूसरी तरफ पंजाब से आ रहे लोगों का समर्थन जंतर-मंतर पर पहलवानों को लगातार मिल रहा है। पहलवानों ने इस लड़ाई को लंबा लड़ने की तैयारी कर ली है। पहलवानों की तरफ से साफ कहा जा रहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वह धरना स्थल से नहीं हटेंगे।दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर खाने-पीने का इंतजाम भी अब होने लगा है। पहले खाना बाहर से आ रहा था, लेकिन अब खाना-पीना यहीं पर बन रहा है। जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया गया है।
इसी बीच पहलवानों ने नार्को टेस्ट की मांग की है। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, हमारा और बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराया जाए, जो गलत हो उसे फांसी पर लटका दिया जाए। साक्षी मलिक ने कहा, अगर हम इस लड़ाई में हारे तो हम 50 साल पीछे चले जाएंगे. उधर, विनेश फोगाट ने सवाल उठाया कि रतन टाटा ने जो पैसा दिया था, उसकी भी जांच की जाए कि वह सही जगह पहुंचा या नहीं। वहीं, 2021 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने कहा- हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के एड-हॉक पैनल के तहत हों। अगर बृजभूषण किसी भी तरह से इसके कार्यक्रमों में शामिल हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे।
हमारी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह से है
पहलवानों की तरफ से कहा जा रहा है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता हम यहीं डटे रहेंगे। राजनीतिक दलों का भी यहां पर पहुंचने का सिलसिला जारी है और इन्हें समर्थन भी दिया जा रहा है। पहलवानों का कहना है कि हमारी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह से है। हमारी सरकार से कोई लड़ाई नहीं है।