Post Office Scheme: अब रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी आपको हर महीने इनकम, इतना कर लीजिए निवेश
आज हम आपको एक खास तरह की स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके जरिए निवेश करने पर आपको हर महीने 20 हजार रुपए से ज्यादा मिलते हैं।;

Post Office Scheme: नौकरी में रिटायरमेंट के बाद हर किसी को पैसे की चिंता होती है जिसके लिए सरकार कई योजनाएं भी लेकर आती है। रिटायरमेंट के बाद भी आपका जीवन बेहतर बने इसके लिए आज हम आपको एक खास तरह की स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके जरिए निवेश करने पर आपको हर महीने 20 हजार रुपए से ज्यादा मिलते हैं। यह योजना खासतौर से सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई है।
जानिए कैसी हैं ये स्कीम
आपको बताते चलें कि, यह पोस्ट ऑफिस की रिटायरमेंट स्कीम है आपको हर महीने एक निश्चित आमदनी देकर जोखिम से भी बचाती हैं। इसमें एक बार निवेश करने के बाद आप हर महीने 20 हजार से ज्यादा कमा सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो आपको सालाना लगभग 2 लाख 46 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि हर महीने आपके बैंक खाते में 20,500 रुपए जमा होंगे. इस स्कीम की ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है। बता दें कि, पहले इसमें 15 लाख रुपए निवेश करने होते थे।
जानिए कितनी है योजना की अवधि
आपको इस योजना में अवधि की जानकारी देते चले तो यह योजना 5 साल की है आप इसे 3 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें आप समय से पहले पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा निवेश करने वालों की उम्र की बात करें तो, निवेश के लिए आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक की उम्र होनी चाहिए और आप भारतीय नागरिक होने चाहिए. 55 से 60 साल की उम्र वाले वो लोग जो रिटायरमेंट ले चुके हैं।