Skin Care: 30 साल की उम्र में भी चेहरे पर हो रहे पिंपल, जानिए क्या हो सकती बड़ी वजह

Skin Care: अगर आपको भी 30 साल की उम्र में चेहरे पर पिंपल हो रहे हैं तो जान लीजिए क्या है इसके पीछे की वजह l

Update: 2024-09-20 17:18 GMT

Skin Care: अगर आपकी उम्र 30 साल की या उसके आस-पास की हो गई हो और उसके बाबजूद भी आपके चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने आ रहे हो तो यह काफी चिंता का विषय बन जाता है l लोगों के मन में कई बार ये सवाल भी आया है कि क्या 30 साल की उम्र में पिंपल्स या एक्ने आना सही है या फिर इससे कोई समस्या हो सकती है? इस मामले को लेकर अगर डॉक्टर की बात सुने तो उनका कहना है कि भारत में वातावरण, गर्मी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने आ जाते है l लेकिन कभी कभी शरीर में कोई दिक्कत की वजह से भी चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने आने लगते है l 

हार्मोनल चेंज हो सकती है एक वजह 

हमारे शरीर में समय समय पर हॉर्मोन चेंज होते रहते है l जिसकी वजह से शरीर पर इसका असर जरूर दिखाई देता है l और इसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने की प्रॉब्लम आने लगती है l ज्यादातर हमे ये महिलाओं में दिखाई देता है l इसकी एक वजह से भी हो सकती है कि महिलाएं अपने चेहरे पर कई तरह के प्रोडक्ट लगाती है जिससे उनको फेस पर आगे चलकर कई तरह की तकलीफें झेलनी पड़ती है l

खराब डाइट भी बन सकती है वजह 

हमारे खान पान का असर हमारे शरीर पर जरूर दिखाई देता है l ज्यादा शुगर वाले प्रोडक्ट्स, दूध, पनीर जैसे चीजें और ऑयली फूड्स को खाने का बुरा प्रभाव हमारी स्किन पर पड़ता है l आज का समय ऐसा आ गया है कि लोग ज्यादातर बाहर का खाना पसंद करते है l जिसमें बहुत तेल और मिर्च मसाले होते हैं l इसकी वजह से भी चेहरे पर हमे कई तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है l कभी कभी पिंपल्स या एक्ने होने की मूल वजह तो यही होती है l 

Tags:    

Similar News