Delhi Shopping Places: ईद की शॉपिंग के लिए दिल्ली के इन बाजारों को करें एक्सप्लोर, यहां मिलेगा सबकुछ
दिल्ली के इन बाजारों में जहां नए कपड़ों से लेकर ईद के सामनों की नई वैरायटी देखने के लिए मिलती है।;
Eid Shopping in Delhi: राजधानी दिल्ली कई तरह से मशहूर है कुछ दिनों में ईद आने वाली है जिसके लिए हर को तैयारी करने में जुट जाता हैं। अगर आप ईद पर कुछ खरीदने का प्लान कर रहे हैं या अभी तक आपने किसी तरह की भी कोई खरीदारी नहीं की है तो पहुंच जाइए दिल्ली के इन बाजारों में जहां नए कपड़ों से लेकर ईद के सामनों की नई वैरायटी देखने के लिए मिलती है।
दिल्ली के फेमस बाजारों से करें शॉपिंग
ईद की शॉपिंग करने के लिए यह बाजार रहेंगे आपके लिए सबसे बेस्ट चलिए जानते हैं...
सरोजनी मार्केट
अगर आप कभी दिल्ली गए होंगे तो आपने इस मार्केट का नाम तो सुना ही होगा यहां ईद पर रौनक देखने के लिए मिलती है।कपड़े या फिर बैग, जूते-चप्पल और ज्वेलरी की एक से बढ़कर एक वैरायटी आप यहां से खरीद सकते हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए भी कलेक्शन बेस्ट रहता है।
कमला नगर मार्केट
दिल्ली में इस मार्केट की भी अलग ही खासियत है कपड़ें, ज्वेलरी, डेकोरेशन और किचन का सामान खरीदने के लिए इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर कम दामों में बेस्ट क्वालिटी के सामान मिल जाते हैं।
किनारी बाजार
दिल्ली में ईद की शॉपिंग से लेकर शादी की शॉपिंग के लिए यह मार्केट भी आपके लिए बेस्ट रहेगा।यहां आपको खूबसूरत कपड़े से लेकर लेस और गोटा, हर स्टाइल के लंहगा, साड़ी और सूट मिल जाएंगे. यहां पार्टी के लिए और शादी के लिए फैंसी वरमाला, बैग्स और ज्वेलरी जैसी चीजें भी आसानी से सही दाम में मिल जाएंगी।
सीलमपुर मार्केट
दिल्ली में अगर आप कपड़ों की शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह मार्केट सबसे बेस्ट जगह में से एक है। ये मार्केट लड़कियों और लड़कों दोनों की शॉपिंग करने के लिए सही रहेगी. यहां से आप अपने पसंदीदा ड्रेस बनवाने के लिए फ्रेब्रिक भी खरीद सकते हैं. यहां पर आपको कई तरह के कपड़ों के फैब्रिक कम दाम में मिल जाएंगे।