राज्यसभा सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की भेंट, दोनों ने रौंपा पौधा

Update: 2021-03-20 09:46 GMT

भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की।  इस सौजन्य भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर अहम् चर्चा हुई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं गोविन्द सिंह राजपूत उपस्थित रहे।  


इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शनिवार को भोपाल के स्मार्ट रिटी रोड स्थित उद्यान में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पारिजात का पौधा लगाया। इस अवसर पर चांदनी व चमेली के पौधे भी रोपे गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दो पौधे लगाए। एक पौधा मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प का है। दूसरा पौधा स्व. कर्पूर चन्द्र कुलिश की स्मृति में लगाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से पौधरोपण करने की अपील भी की। 

Tags:    

Similar News