जबलपुर में 18.71 लाख से अधिक हैं मतदाता, 83 उम्मीदवारों में से चुनेंगे अपने जनप्रतिनिधि

विधानसभा चुनाव के जबलपुर जिले में 2 हजार 132 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के 303, बरगी के 286, जबलपुर पूर्व के 225, जबलपुर उत्तर के 240, जबलपुर केंट के 214, जबलपुर पश्चिम के 272, पनागर के 310 और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 282 मतदान केन्द्र शामिल हैं।;

Update: 2023-11-16 18:12 GMT

जबलपुर। विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार, 17 नवंबर को होने वाल मतदान में जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 18 लाख 71 हजार 320 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे तथा चुनाव लड़ रहे 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान जिले के सभी 2 हजार 132 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। विधानसभा चुनाव में ईव्हीएम के साथ व्हीव्हीपेट मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं। वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।

2 हजार 132 मतदान केन्द्रों पर डलेंगे वोट

विधानसभा चुनाव के जबलपुर जिले में 2 हजार 132 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के 303, बरगी के 286, जबलपुर पूर्व के 225, जबलपुर उत्तर के 240, जबलपुर केंट के 214, जबलपुर पश्चिम के 272, पनागर के 310 और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 282 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को होने वाले मतदान में जिले में 18 लाख 71 हजार 320 मतदाता 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से सर्वाधिक 19 उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनावी मैदान में हैं। विधानसभा क्षेत्र केंट से 15, बरगी से 9, जबलपुर पूर्व से 6, जबलपुर उत्तर से 8, जबलपुर पश्चिम से 10, पनागर से 10 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के कुल 18 लाख 71 हजार 320 मतदाताओं में 9 लाख 51 हजार 769 पुरूष, 9 लाख 19 हजार 449 महिला तथा थर्ड जेंडर के 102 मतदाता शुक्रवार 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 52 हजार 844 मतदाता शामिल हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 303 मतदाता विधानसभा चुनाव के मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 1 लाख 31 हजार 981 पुरूष, 1 लाख 25 हजार 318 महिला एवं 4 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इसी तरह बरगी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 42 हजार 279 मतदाता शुक्रवार 17 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 193, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 065 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 21 है।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के कुल 2 लाख 47 हजार 588 मतदाताओं में 1 लाख 25 हजार 313 पुरूष, 1 लाख 22 हजार 240 महिला एवं 35 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के कुल 2 लाख 16 हजार 277 मतदाताओं में 1 लाख 09 हजार 383 पुरूष, 1 लाख 06 हजार 885 महिला एवं 09 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं । विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में 1 लाख 86 हजार 022 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 94 हजार 123, महिला मतदाताओं की संख्या 91 हजार 890 एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 09 है । विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के कुल 2 लाख 29 हजार 514 मतदाताओं में 1 लाख 16 हजार 66 पुरूष, 1 लाख 13 हजार 437 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र पनागर के कुल 2 लाख 67 हजार 629 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 37 हजार 35 महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 591 एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 03 है । जबकि विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के कुल मतदाताओं में 2 लाख 24 हजार 708 मतदाताओं में 1 लाख 13 हजार 675 पुरूष, 1 लाख 11 हजार 23 महिला एवं 10 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले की कुल मतदाता संख्या में 80 वर्ष से अधिक आयु के 17 हजार 177 मतदाता भी शामिल हैं । जबकि 19 हजार 699 दिव्यांग मतदाता भी कुल मतदाताओं में शामिल हैं। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दलों की जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास मतदान केंद्रों के लिये रवानगी शुरू हो गई थी। सभी मतदान दलों का सुबह 11 बजे के आसपास मतदान केंद्र पहुँचना शुरू भी हो गया था और शाम 6 बजे के पहले सभी अपने मतदान केंद्र पहुँच चुके थे। मतदान दलों को मतदान केंद्र तक 251 बड़ी और 250 छोटी बसों से से पहुँचाया गया। दो ट्रेक्टर और एक मोटरबोट का इस्तेमाल भी किया गया। मतदान दलों के परिवहन के लिये 501 रुट तय किये गए थे तथा दस प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 551 बसों की व्यवस्था की गई।

Tags:    

Similar News