कोरोना कहर : भोपाल में 8 नए संक्रमित मिले, संख्या हुई 166

धार में एक महिला मिली कोरोना संक्रमित

Update: 2020-04-15 10:45 GMT

भोपाल।  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। राजधानी भोपाल सहित धार में कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आये है।  भोपाल में 8 एवं धार में 1 नया संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी की कांट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।  नए मरीजों के मिलने के बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 166 हो गई हैं।  संक्रमण से भोपाल में अब तक पांच लोगों की मौत हुई, जबकि चार लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके है।   

वही धार में आज एक और कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है। आज इंदौर से जारी मेडिकल बुलेटिन में धार की एक महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। महिला के पति में पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है जिसका इंदौर में उपचार किया जा रहा है। साथ ही महिला के परिवार को भोज हाॅस्पिटल में एडमिट कर उनकी सैंपल भी इंदौर लैब भेजे गए है।  

Tags:    

Similar News