कोरोना अपडेट : प्रदेश के विभिन्न जिलों में मिले 84 नए संक्रमित, भोपाल में सर्वाधिक 40 पॉजिटिव
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचलानालय की रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश में 84 नए मामले सामने आये हैं। आज संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेशम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1485 हो गए हैं। जिसमें से अब तक संक्रमण के चलते 76 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वही प्रदेश भर में 138 लोग इस महामारी से को हराकर स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज संक्रमण के सार्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आये है। रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में आज 40 लोगों के संक्रमित की पुष्टि हुई हैं। नए संक्रमितों के मिलने के बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 254 हो गई है। जिसमें से अब तक 31 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके है, वहीँ 7 लोगों की मौत हुई हैं। राजधानी के बाद प्रदेश के रायसेन जिले में 17 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मिले 7 संक्रमितों में से 6 जमाती थे। यहां आज मिले संक्रमितों बाद के बाद संख्या बढ़कर 24 हो गई हैं।
भोपाल, इंदौर एवं रायसेन के बाद धार जिले में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं । यहाँ आज 15 नए संक्रमित मिले है । बताया जा रहा है की इन सभी लोगों को संक्रमण अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने से हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक या सभी लोग गांधीनगर, खदान खुर्द और गांव तिरला के रहने वाले है। इसके अलावा इंदौर में 7 , आगर मालवा में 2 , होशगाबाद में 1, जबलपुर में 1, शाजापुर में 1 संक्रमित मिला हैं ।
प्रदेश भर में कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही ग्वालियर से राहत भरी खबर सामने आई हैं । यहाँ 22 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।ग्वालियर में अब तक ६ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं । जोकि सभी स्वस्थ होकर वापिस घर जा चुके हैं । इसी के साथ अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।बाकी सभी जिलों में संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं ।