मप्र में शुरू हुआ बारिश का दौर, अगले तीन दिन ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में तेज बारिश की संभावना
बारिश के बाद बेतवा का जलस्तर बढ़ने से 6 लोग नदी में फंस गए
भोपाल/वेबडेस्क। मध्यप्रदेश के अधिकांश अंचलों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। ग्वालियर में मंगलवार सुबह इस मानसून सीजन की पहली बारिश हुई। जबलपुर, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में भी रुक-रुककर पानी गिर रहा है। ओरछा में पिकनिक मनाने गए 6 लोग बेतवा नदी में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है।
इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश में 24 जून को मानसून मंडला जिले से एंटर हुआ। दूसरे दिन मानसून पूरे मध्यप्रदेश में छा गया। पिछले 24 घंटे में उमरिया में 5.19 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। पचमढ़ी में 4.58, दतिया में 4.22, सिवनी में 3.1, मंडला में 2.74, सागर में 2.88, जबलपुर में 2.07 बारिश हुई। सोमवार-मंगलवार रात हुई तेज बारिश से जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का डायवर्जन पुल पानी में बह गया। पुल के बह जाने से जबलपुर से भोपाल का संपर्क टूट गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 5 घंटे बाद नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। वहीं, ओरछा में मंगलवार को पिकनिक मनाने गए 6 लोग बेतवा की बाढ़ में फंस गए। ये सभी लोग नदी के बीच चट्टानों पर बैठे थे, इसी बीच नदी में बाढ़ आ गई। सूचना मिलने पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने इन्हें सुरक्षित निकाला।
जारी रहेगी बारिश
प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 28 जून को आगर, मंदसौर, गुना, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, 29 जून को शाजापुर और आगर जिले में अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है।