मप्र में कल से शुरू होगा विधानसभा सत्र, डॉ मोहन यादव सरकार पहला बजट करेगी पेश

Update: 2024-02-06 14:06 GMT

भोपाल। मप्र विधानभा का बजट सत्र कल बुधवार 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। डॉ मोहन यादव की सरकार का ये पहला विधानसभा सत्र है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के कारण सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। पूर्ण बजट सरकार लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में लाएगी।  इस बजट में सरकार अपनी योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी।

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 3 दिवसीय बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। इसमें 7 फरवरी, 8, 9, 12, 13, 14,15,16 और 19 फरवरी शामिल है।  विधानसभा की बैठकें सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक होंगी।  बजट सत्र के पहले दिन 7 फरवरी को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। जबकि राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा के लिए सोमवार 12 फरवरी तथा मंगलवार 13 फरवरी अस्थायी रूप से नियत किए गए हैं।  

2303 सवाल पूछे जाएंगे - 

13 दिन चलने वाले बजट सत्र के लिए विधायकों ने 2 हजार 303 सवाल भेजे हैं। इनमें 1 हजार 163 तारांकित प्रश्न शामिल हैं। प्रश्नों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सात मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें 4 राज्यमंत्री और 3 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी शामिल हैं।  

विधानसभा सत्र कार्यक्रम - 

  • 7 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण,
  • 8 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
  • 9 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, अशासकीय कार्य
  • 10-11 फरवरी को अवकाश
  • 12 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य 
  • 13 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
  • 14 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
  • 15 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य
  • 16 फरवरी को प्रश्नोत्तर शासकीय, अशासकीय कार्य 
  • 17-18 फरवरी को अवकाश
  • 19 फरवरी को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य होगा 


Tags:    

Similar News