भोपाल डबल मर्डर केस: आज हो सकते है बड़े खुलासे, ASI योगेश मरावी को लेकर भोपाल पहुंची ऐशबाग पुलिस
Bhopal Double Murder Case : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए डबल मर्डर केस में आज बड़े खुलासे होने की सम्भावना है। ऐशबाग पुलिस डबल मर्डर के आरोपी ASI योगेश मरावी को आज भोपाल लेकर पहुंच गई है। भोपाल पुलिस ने आरोपी ASI योगेश मरावी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि, ASI योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की हत्या करने के बाद फरार था।
जानकारी के मुताबिक, ऐशबाग पुलिस ने मंगलवार देर रात पत्नी और साली की हत्या के मामले में आरोपी ASI योगेश मरावी को मंडला से गिरफ्तार किया था। आरोपी ASI 3 दिसंबर को अपनी पत्नी और साली की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस आरोपी की छानबीन शुरू कर दी थी।
पारिवारिक विवाद के चलते हत्या
भोपाल पुलिस ने इस मामले में कहा कि, आरोपी ASI को आज सुबह ही ऐशबाग पुलिस भोपाल पुलिस को सौंपा है। आरोप से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया तो यह पारिवारिक विवाद के चलते की गई हत्या का मामला लग रहा है लेकिन पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, भोपाल के ऐशबाग इलाके में 3 दिसंबर को मंडला में पदस्थ ASI योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घर में काम करने वाली नौकरानी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कलर दी थी।
जानकारी के मुताबिक, योगेश की पत्नी विनीता भोपाल में नौकरी करती थीं और ऐशबाग थाना क्षेत्र में प्रभात पेट्रोल पंप के पास अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं। योगेश का अपनी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था।
मंगलवार सुबह घरेलू नौकरानी फ्लैट पर आई, तो उसने बचाओ-बचाओ की आवाजें सुनी इसके बाद नौकरानी ने पुलिस को मामले की सोचा दी लेकिन पुलिस जब तक पहुंची तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था।