Bhopal ED Raid: अरेरा कॉलोनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Update: 2024-11-06 08:32 GMT

अरेरा कॉलोनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी

भोपाल। अरेरा कॉलोनी में BCP जैन एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म के निवास पर ED ने छापा मारा है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन समेत CA फर्म के कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। भोपाल के बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं बीसी जैन। ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह 6 बजे छापा मारा है। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत हुई थी। मध्यप्रदेश के बड़े CA फर्म के कुल 6 ठिकानों पर कार्यवाही जारी है।

 ईडी की टीम ने बीसी जैन के अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। उनके सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। बीसी जैन और उनके फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और काले धन को सफ़ेद करने जैसी शिकायतें सामने आई थी। इसके बाद से ही ईडी द्वारा जांच की जा रही थी। बुधवार को जांच आगे बढ़ाने के लिए ईडी अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं।

बीसी जैन के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि, यह फर्म कई बड़े बिजनेसमैन और उद्योगों के टैक्स से रिलेटेड फाइल मैनेज करती है। बीसी जैन मध्यप्रदेश के जाने - माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ईडी की ओर से छापेमारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि, प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा कई फाइलों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News