भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए की प्रभारियों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनावों के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां इन चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिए जिला चयन समिति एवं नगर पालिका चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है।
भाजपा द्वारा जारी सूची के अनुसार, जिला चयन समिति में अभय चौधरी-मुरैना, जय प्रकाश राजौरिया-भिंड, मदन कुशवाह-दतिया, मधु वर्मा-ग्वालियर नगर (प्रभारी), अरुण चतुर्वेदी-ग्वालियर नगर (सह प्रभारी), नीरज मनोरिया-ग्वालियर ग्रामीण, राधेश्याम पारिख-श्योपुर, केशव भदौरिया-शिवपुरी, संजीव कांकर-गुना, दीपक सिंह भदौरिया-अशोकनगर, आशीष दुबे-सागर, सुरेन्द्र शर्मा-टीकमगढ़, मुन्ना सिंह भदौरिया-निवाड़ी, अवधेश नायक-छतरपुर, अभिलाष पांडे-दमोह, उमेश शुक्ला-पन्ना, शशांक श्रीवास्तव-रीवा, अभयप्रताप सिंह यादव-सतना, राजेश पाण्डेय-सीधी, विनोद यादव-सिंगरौली, पीताम्बर टोपनानी-शहडोल, राजेश मिश्रा-अनूपपुर, प्रज्ञा त्रिपाठी-उमरिया को जिला प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार जिला चयन समिति में वीरेन्द्र गुप्ता-जबलपुर नगर, अरुण द्विवेदी-जबलपुर ग्रामीण, संजय साहू-कटनी, गिरीश द्विवेदी-डिंडोरी, प्रभात साहू-मंडला, जाहर सिंह-बालाघाट, सतानंद गौतम-सिवनी, अमिता चपरा-नरसिंहपुर, संतोष पारिख-छिंदवाड़ा, राकेश जादौन-नर्मदापुरम, विकास विरानी-हरदा, सुजीत जैन-बैतूल, महेन्द्र सिंह यादव-भोपाल नगर, अलकेश आर्य-भोपाल ग्रामीण, सुधीर अग्रवाल-रायसेन, लता वानखेड़े-विदिशा, बहादुर मुकाती-सीहोर, वीरेन्द्र सिंह राणा-राजगढ़, डा. तेज बहादुर सिंह-इंदौर नगर, रघुनाथ सिंह भाटी-इंदौर ग्रामीण, सुदर्शन गुप्ता-खंडवा, इकबाल सिंह गांधी-बुरहानपुर, सुरेश आर्य़ःखऱगोन, राघवेन्द्र गौतम-बड़वानी, जयदीप पटेल-अलीराजपुर, हरिनारायण यादव-झाबुआ, श्याम बंसल-धार, संगीता सोनी-उज्जैन नगर, विनोद शर्मा-उज्जैन ग्रामीण, जगदीश अग्रवाल-शाजापुर, सुशील रघुवंशी-आगर, गोपाल आचार्य-देवास, श्यामसुंदर शर्मा-रतलाम, गोपीकृष्ण नेमा-मंदसौर और नंदकिशोर पाटीदार-नीमच को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।