चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत 9 नेता कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस दफ्तर के बाहर नाराज कार्यकर्ताओं ने लिखा - सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो
भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ दल बदल का दौर तेज होता जा रहा है। संगठन और सरकार से नाराज भजपा नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज पूर्व धायक समेत भाजपा के 9 नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। हालांकि इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी नजर आई। कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा एक होर्डिंग चर्चा का विषय बना रहा। जिसमें लिखा - सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो, 2018 के निर्दलीयों को इस बार न कहो। सवाल तो करना होगा, सिंधिया जब गद्दार हैं तो 2018 के निर्दलीय क्या वफादार हैं? इनकी विश्वसनीयता पर सवाल तो बनता है।
ये नेता हुए शामिल -
- भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
- वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
- चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, (पूर्व सांसद के बेटे )
- छेदीलाल पांडे , शिवम पांडे कटनी
- अरविंद धाकड़ शिवपुरी
- अंशु रघुवंशी गुना
- डॉ केशव यादव भिंड
- डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
- महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम