भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब प्रचार चरम पर पहुँचता जा रहा है। कोरोना काल में हो रह उपचुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनता तक संदेश पहुँचाने के लिए भाजपा ने आज डिजिटल रथ रवाना किये। ये रथ उपचुनाव वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां लोगों को बतायेंगे।
राजधानी स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं वरिष्ठ नेताओं ने कन्या पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, चुनाव प्रबंध समिति संयोजक भूपेंद्र सिंह राव, संगठन मंत्री गोपाल भार्गव आदि उपस्थित रहे। इससे पहले सभी नेताओं ने इन डिजिटल रथों के माध्यम से जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही 15 महीनों की पिछली कमलनाथ सरकार की कमियां बताकर हमला बोलै जाएगा।