MP Election 2023 : आज आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की 5वीं सूची
मंगलवार को दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह;
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की 5वीं सूची मंगलवार 17 अक्टूबर को आ सकती है। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाएंगे। जहां वे मप्र में चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार शाम को सीएम हाउस में बीजेपी नेताओं ने नामों पर मंथन किया गया।
बता दें कि इससे पहले चार बार में भाजपा 136 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में 39 नाम, दूसरी सूची में भी 39 नाम, तीसरी सूची में सिंगल नाम और चौथी सूची में 57 नामों की घोषणा बीजेपी कर चुकी है।