बसपा ने मप्र में दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, बैतूल और इंदौर में उतारे प्रत्याशी
बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद पार्टी ने उनके मंझले बेटे को लोकसभा प्रत्याशी बना दिया है
भोपाल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को मप्र के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें इंदौर और बैतूल सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बसपा ने इंदौर लोकसभा से संजय सोलंकी को मैदान में उतारा है, जबकि बैतूल से अर्जुन भलावी को टिकट दिया है।
बैतूल सीट पर बदला प्रत्याशी
दरअसल, बैतूल से बसपा ने अशोक भलावी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन गत नौ अप्रैल को ह्रदय गति रुकने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद पार्टी ने उनके मंझले बेटे को लोकसभा प्रत्याशी बना दिया है। बैतूल जिला संगठन ने उनके बेटे अर्जुन के नाम की टिकट के लिए अनुशंसा की थी। जिस पर प्रदेश संगठन ने मुहर लगाते हुए उनका बी फॉर्म जारी कर दिया है। अब वे 15 या 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।