विधायक डॉ. योगेश पण्डाग्रे ने भरे ब्याज माफी आवेदन
मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के आवेदन भरे
आमला। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के शुभारंभ के अवसर पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति आमला के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सम्मिलित हुए। क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के शुभारंभ के अवसर पर विधिवत पूजन कर योजना अंतर्गत लाभार्थी कृषको के ऋण ब्याज माफी के आवेदन भरे एवं किसान को ब्याज माफी पत्रको का वितरण किया।
इस दौरान उपस्थित कृषक बंधुओ ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के शुभारंभ पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के शुभारंभ पर अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस के द्वारा दो लाख के कर्ज की माफी के झूठे एवं भ्रमक वादे के साथ सत्ता प्राप्त की। लेकिन हमारे किसानों का कर्ज माफ नही हुआ परंतु हमारा अन्नदाता किसान बंधु ब्याज के कुचक्र में जरूर फस गया। सत्ता के लिए झूठे वादों के षड्यंत्र के कारण हमारे कृषक बंधु वित्तीय संस्थानों की नजर में डिफाल्टर घोषित हो गए परिणाम स्वरूप उन्हें खाद एवं बीज से भी वंचित होना पड़ा। लेकिन कृषक हितैषी संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की किसान हितैषी सरकार ने आज मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ रुपए की ब्याज राशि एवं जिले के 36हजार किसानों की 59 करोड़ रूपए के ब्याज राशि को माफ किया है।
भारतीय जनता पार्टी की सदैव से कृषक हितैषी नीति रही है जिसके प्रत्यक्ष प्रमाण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी अनेकों कर्षक कल्याणकारी योजनाएं है। हम सभी कृषक बंधुओं की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले ने भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार की कृषक हितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसान बंधुओ को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरी यादव वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले वरिष्ठ भाजपा नेता जियालाला पटवारी संजय जैन लखन यादव हेमंत गुगनानी गोपेंद्रसिंह बघेल विनोद बनखेड़े जगदीश सोनपुरे समेत बड़ी संख्या में लाभान्वित कृषक बंधु उपस्थित रहे।