गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल : नरोत्तम मिश्रा
शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में गृहमंत्री मिश्रा ने परिवहन मंत्री का किया समर्थन;
भोपाल। मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पर्चे का जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, वह परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस से जारी हुआ बताया जा रहा है।
इस खुलासे के बाद परिवहन मंत्री राजपूत विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं, इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा परिवहन मंत्री के बचाव में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज को कंपनी किराए पर लेती है। 25 मार्च को को जिस कॉलेज से पेपर लीक होना बताया गया है, उसे एक कंपनी ने किराए पर लिया था। इसलिए सीधा कॉलेज के बारे में नहीं कहना चाहिए।
कव्वाल पर एफआईआर -
वहीँ रीवा में मँगवान के उर्स में कव्वाल नवाज द्वारा देश विरोधी बयान दिए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और हमारी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं। ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल।