नई टैक्स व्यवस्था से देश एवं नागरिक सशक्त होंगे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश में नए टैक्स प्रोग्राम की लॉन्चिंग की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस पीएम द्वारा लागू किये गए नए टैक्स प्रोग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की इस नए टैक्स सिस्टम से नागरिकों के साथ देश भी सशक्त होगा।
मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा की -'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'पारदर्शी टैक्स व्यवस्था- ईमानदारों को सम्मान' की नई व्यवस्था के माध्यम से देशवासियों को सशक्त किया है। इस नई व्यवस्था से नागरिकों के साथ देश भी सशक्त होगा। ऐसे अभिनव प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न शीघ्र साकार होगा।'
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने Transparent Taxation– #HonoringTheHonest की नई व्यवस्था के माध्यम से देशवासियों को सशक्त किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 13, 2020
इस नई व्यवस्था से नागरिकों के साथ देश भी सशक्त होगा। ऐसे अभिनव प्रयासों से #AatmaNirbharBharat का स्वप्न शीघ्र साकार होगा। pic.twitter.com/bskWJBlObY
दूसरे ट्वीट में लिखा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 'पारदर्शी टैक्स व्यवस्था- ईमानदारों को सम्मान' में जनसाधारण के साथ उच्च आय वर्ग को भी सुखद अनुभूति होगी। अब 'विवाद से विश्वास' जैसी योजना से ज्यादातर मामले सहज ही सुलझ जायेंगे।' उन्होंने कहा है कि इस नये टैक्स सिस्टम के शुभारंभ के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। आम आदमी को जहां 5 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना है, तो वहीं बाकी स्लैब में पहले की तुलना में काफी राहत हुई है। देश इस नई व्यवस्था का स्वागत करता है!'
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का इस नये टैक्स सिस्टम के शुभारंभ के लिए अभिनंदन करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 13, 2020
आम आदमी को जहां 5 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना है, तो वहीं बाकी स्लैब में पहले की तुलना में काफी राहत हुई है। देश इस नई व्यवस्था का स्वागत करता है! #HonoringTheHonest https://t.co/OlV1QDigka