किसानों को राहत देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की बड़ी घोषणा

Update: 2020-08-28 07:23 GMT

इंदौर।किसानों के हित में एक के बाद एक बड़े फैसले लेने वाली शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कहा मेरे किसान भाई - बहनों, आपके हर सुख - दुःख में मैं आपके साथ हूं। 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जायेगा। आपको हर कठिनाई से बाहर निकालकर ले जाऊंगा।किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं। फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, ताकि किसान को इसका लाभ मिले। इसके साथ मैं किसानों की राहत के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी करूंगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सोयाबीन की फसलें तबाह होने से किसान परेशान है। 1 सप्ताह पहले ऐसे हालात नहीं थे, 3-4 दिन में इस प्रकार के समाचार आने शुरू हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में मैं आराम से बैठ नहीं सकता, किसान संकट में हो और शिवराज सिंह चौहान बैठ जाए ऐसा हो नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है।इस संकट की घड़ी में हम किसानों की पूरी सहायता करेंगे। 




Tags:    

Similar News