मुख्यमंत्री चौहान ने सिंधिया से की मुलाकात, मप्र में एयर कनेक्टिविटी बढ़ने पर चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात;

Update: 2021-07-12 09:09 GMT

नईदिल्ली/ भोपाल। दिल्ली दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री, नागरिक विमानन मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद  नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।  


मुख्यमंत्री चौहान ने सिंधिया को बधाई देते हुए कहा की मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में उड्डयन क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा और यह सेक्टर नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया की उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य से इंदौर, भोपाल व जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट बनाने और भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की।इसके अलावा इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट को बढ़ावा देने, उड़ान योजना के अंतर्गत रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर में फ्लाइट्स देकर एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की।

राजनाथ सिंह से की मुलाकात - 


इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भेंट की।  इस दौरान उन्होंने जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर बनाने के संबंध में चर्चा की।यह डिफेंस क्लस्टर बनने से महाकौशल क्षेत्र में उपस्थित एमएसएमई सेक्टर और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा।इसके साथ ही जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय में डीआरडीओ की मदद से एमटेक शुरू करने के लिे सहयोग देने का नुरोध किया। 

Tags:    

Similar News