आत्मनिर्भर मप्र में छोटे उद्योगों के साथ बड़े उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा : शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री ने किया आत्मनिर्भर मप्र के रोडमेप का विमोचन;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोडमैप जारी किया। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित मिंटो हॉल में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद रहे.
प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं -
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया मेरे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में छोटे-छोटे उद्योगों को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही बड़े उद्योग भी लगेंगे।पर्यटन के क्षेत्रों का विकास किया जाएगा जिससे रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे। अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए प्राइवेट सेक्टर को भी बढ़ावा दिया जाएगा। गरीबों को पूरा न्याय मिलेगा। किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत दिलायेंगे। किसान सम्मान निधि में किसान कल्याण की राशि जोड़कर किसानों को और सशक्त बनाया जायेगा। पर्यटन के क्षेत्रों का विकास किया जाएगा जिससे रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे। हमारे मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसका सौंदर्य किसी का भी बरबस मन मोह लेता है। आध्यात्मिक और धार्मिक क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। पर्यटन के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे।
पढ़ाई, लिखाई पर रहेगा ध्यान -
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में प्रत्येक नागरिक का सहयोग लिया जाएगा जिससे सभी की आर्थिक और भौतिक प्रगति होगी।सभी वर्गों के नागरिकों को न्याय मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे।पढ़ाई, लिखाई और दवाई पर हमारा फोकस है। निजी क्षेत्र के सहयोग से अस्पतालों की संख्या बढ़ायेंगे। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लघु-कुटीर उद्योगों का हम जाल बिछायेंगे। हम अगले तीन सालों के एक-एक क्षण का उपयोग करेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे। हम एक ऐसा आत्मनिर्भर प्रदेश बनाएंगे जिससे सारा देश यह कहेगा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सर्वश्रेष्ठ योगदान मध्यप्रदेश का है।