भोपाल। दुनियाभर में बढ़ती आबादी के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न होने वाले खतरे के प्रति देश को जागरूक कर राष्ट्रोत्थान में सहयोग करने की अपील की है।
सीएम शिवराज ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि -"जीवन के हर क्षेत्र में चेतना परम आवश्यक है। सचेत एवं जागरुक नागरिक राष्ट्र की प्रगति तथा उन्नति का सशक्त आधार होता है। जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सामूहिक प्रयासों से सभी के लिए आवश्यक संसाधनों को सुनिश्चित करने में सहयोग करें। जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न होने वाले खतरे के प्रति देश को जागरुक कर आप भी राष्ट्रोत्थान में अपना योगदान दीजिये।