भोपाल। सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के शहीदी दिवस पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - " जब आप अपने अन्दर से अहंकार मिटा देंगे, तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी- गुरु गोबिन्द सिंह जी। सिखों के दसवें गुरु साहिब-ए-कमाल श्री #GuruGobindSingh जी महाराज के ज्योति ज्योत दिवस पर शत-शत नमन! धर्म की रक्षा और मानवता की सेवा ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बता दें की गुरू गोविंद सिंह ने मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके। गोविंद सिंह ने सिखों के लिए खालसा पंथ की स्थापना की। सन 1708 में 7 अक्टूबर को वे मुंगलों से लड़ाई में शहीद हुए थे।