सीएम ने उज्जैन में जहरीली शराब से हुई मौतों पर कहा आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा
भोपाल। उज्जैन में पिछले दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इसके घटना के जिम्मेदार लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की लोगों में नशे की आदत और अवैध रूप से ऐसे पदार्थों की आपूर्ति व बिक्री पर नजर रखी जाए। उज्जैन की तरह यदि अन्य स्थानों पर भी वस्तुएं बेची जा रही हों तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्रदेश में नशे के कारोबार पूरी तरह खत्म करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नशे की बिक्री,आपूर्ति एवं मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की किसी भी तरह की मिलावट का मामला हो, दोषी व्यक्ति बचना नहीं चाहिए। आम जनता को बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग सतर्क, सजग और सक्रिय रहें।