नए साल की शुरुआत के साथ मप्र में बढ़ी ठंड, ग्वालियर-चंबल सबसे ठंडे
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल और आसपास के जिलों में दो दिन बारिश हो सकती है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीता दिसंबर माह भले ही 10 साल में सबसे गर्म रहा हो, लेकिन नया साल कड़ाके की ठंड लेकर आया है। सोमवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, ग्वालियर-चंबल बेल्ट कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 5-6 जनवरी को प्रदेश में मावठा भी गिर सकता है। इसकी शुरुआत जबलपुर से होगी और यह भोपाल के पास तक सक्रिय रह सकता है। ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे, तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के अनुसार ईस्ट एमपी में पानी गिर सकता है। अगर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनता है, तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी।
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल और आसपास के जिलों में दो दिन बारिश हो सकती है। अधिकांश इलाकों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आ सकता है। ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 से नीचे जा सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री से नीचे आ सकता है। भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया में घना कोहरा रहेगा। सागर, सतना, रीवा, रायसेन और भोपाल में मध्यम कोहरा रहेगा। अगर पश्चिमी विक्षोभ बहुत स्ट्रॉन्ग होता है, तो ओले भी गिर सकते हैं। ऐसे में ठंड ज्यादा पड़ सकती है। लेकिन यह संभावना पश्चिमी विक्षोभ पर निर्भर करेगी।
भोपाल में तेज ठंड और कोहरा -
राजधानी भोपाल नए साल के पहले दिन ही ठिठुरन की जकड़ में आ गई थी। सोमवार सुबह से यहां घना कोहरा है। 1 जनवरी की सुबह भी करीब ढाई घंटे राजधानी में सीजन का पहला घना कोहरा छाया। सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक शहर के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी कम रही। एयरपोर्ट रोड पर जहां यह 200 मी. थी, तो होशंगाबाद रोड पर 1000 मी. के आसपास। ढाई घंटे ऐसा ही नजारा दिखता रहा। कोहरे के साथ ही ठंडी हवा भी चली, जिससे तापमान गिर गया। दोपहर 3:30 बजे पारा 23 डिग्री था, जो रात 11:30 बजे 11.4 डिग्री पर आ गया। मौसम विशेषज्ञ पीके साहा का कहना है कि भोपाल में यह इस सीजन का पहला घना कोहरा था। उन्होंने बताया कि जब वातावरण में नमी ज्यादा हो और हवा की रफ्तार कम हो, तो कोहरा छाता है।