दमोह/भोपाल। दमोह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए राजनितिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। यहां 17 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी नाव प्रचार करते हुए खुलेआम नोट बांटते नजर आ रहे है।
वे जनता से नोटों के बदले वोट देने की अपील कर रहे है। भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने ये वीडियो अपने ट्वीटर हेंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी एक सभा के दौरान आम लोगों को 2-2 हजार के नोट बांटते नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की है की मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी निरस्त की जाए।