भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन में नजर आ रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने आज एक वरिष्ठ नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने ये कार्यवाही की। यह बैठक समिति के अध्यक्ष भारत सिंह (पूर्व गृह मंत्री) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी को बीते 17 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद की ओर से मानक अग्रवाल के संबंध में तथ्यात्मक विवरण सहित पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में उनके विगत आचरणों के संबंध में विस्तृत उल्लेख किया गया है। मानक अग्रवाल ने विगत दिनों दिये बयान जो पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ और उनके वक्तव्य तथा कार्यशैली पूरी तरह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आते हैं। कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में संपूर्ण विवरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मानक अग्रवाल के इन अनुशासनहीन कार्यों का कदाचरण के संबंध में चर्चा उपरांत कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।