जल आवर्धन द्वारा प्रदान किया जा रहा दूषित जल

शुद्ध जल प्रदाय करने मे लापरवाही बरत रही जल आवर्धन कम्पनी;

Update: 2023-05-15 18:04 GMT

आमला। आमला नगरीय क्षेत्र मे जलापूर्ति का जिम्मा कोल्हापुर महाराष्ट्र की महालक्ष्मी कंपनी जलआवर्धन योजना के द्वारा प्रदाय किया जा रहा है आमला क्षेत्र में लगातार दूषित जल प्रदाय किए जाने की लिखित शिकायत नगर पालिका आमला में की गई। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 10 आमला ने अपनी लिखित शिकायत में बताया की दिनांक 14मई को जलआवर्धन के माध्यम से वार्ड क्रमांक 10 आमला में जल प्रदाय किया गया। जिसमें काई शैवाल की दुर्गंध आ रही है तथा पीने में भी काई शैवाल का स्वाद पानी में आ रहा है जिससे उनके व आसपास के घरो के बच्चे उल्टी दस्त बिमारी से ग्रस्त हो गये है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर नगर पालिका के जल विभाग के प्रभारी अरुण पंवार ने जलआवर्धन योजना के मैनेजर आनंद पसारें से फोन पर बात करवाई। तो उन्होंने कहा की मेरे पास कोई शिकायत नही आई है तथा नगर पालिका आमला में भी कोई शिकायत नही आई है शिकायत आएगी तो देखता हुँ। मैनेजर पसारे से शिकायतकर्ता ने प्रदाय किये गए जल का नमूना लेने को कहा तो मैनेजर ने मना कर दिया। अगर जिम्मेदार लोग आमजनता के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो जनता किससे अपनी समस्याओ के समाधान की उपेक्षा रखे। गौरतलब हो कि नगरपालिका आमला द्वारा रोजाना सुबह के समय कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ीयो से अनाउंसमेंट भी करवाया जाता हैं और किसी भी शिकायत के लिऐ मोबाईल नंबर भी बताया जाता है।



इनका कहना

दुषित पानी पीने से चौबीस घंटे मे पेट से सम्बंधित समस्या व उल्टी दस्त शुरु हो जाते हैं गम्भीर स्थिति मे इससे जान भी जा सकती है।

डॉ. अशोक नरवरे बीएमओ 

सिविल अस्पताल आमला 

आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है अगर दुषित जल प्रदाय किया जा रहा है तो तत्काल उसकी जाँच करने के लिए सम्बंधित विभाग को आदेशित कर रहा हूँ

नितिन गाड़रे 

अध्यक्ष नपा आमला

Tags:    

Similar News