कोरोना के 5 लाख डोज बुधवार को पहुंचेंगे ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और जबलपुर

Update: 2021-01-12 10:59 GMT

भोपाल। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए बुधवार को 5 लाख डोज़ भोपाल,इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर पहुंच जाएंगे। यहां से 24 घंटे के अंदर अन्य जिलों में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। टीकाकरण के लिए प्रदेश में 1149 केंद्र तय किए गए हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की सभी मंत्री और मुख्यमंत्री टीकाकरण के तीसरे चरण में आम जनता के साथ वैक्सीन लगवाएंगे। प्रदेश के सभी नागरिकों से विशेष आग्रह है कि वे वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम या बहकावे में नहीं आएं। पहले चरण में 16,18,20 एवं 23 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में आने वाले 5 लाख डोज में से कोविशील्ड के 4.80 लाख, जबकि कोवैक्सीन के 20 हजार डोज शामिल हैं। प्रदेश में सबसे पहले 4.16 लाख सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाईं जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। साथ ही हर जिले और ब्लॉक लेवल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे है।  



 




Tags:    

Similar News