मप्र के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के एक्सटेंशन की सामने आई खबर, चुनाव आयोग ने बताया सच
मप्र के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन की अफवाह का चुनाव आयोग ने खंडन किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने गुरुवार को मुख्य सचिव का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाए जाने की खबर को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल हो रही है। चुनाव आयोग ने इस तरह का कोई अप्रूवल नहीं दिया है।
दरअसल सोश
मीडिया पर ऐसी खबर चल रही थी कि मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक बार फिर एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया है, लेकिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इसे फेक बताया है। दरअसल मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को 30 नवंबर 2022 को रिटायर होना था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले 29 नवंबर की रात उन्हें 6 महीने के लिए 30 मई 2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया। यह उनका दूसरा एक्सटेंशन था। इकबाल सिंह को 6-6 महीने का 2 बार एक्सटेंशन मिल चुका है। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ऐसे में सवाल यह था कि मप्र का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग मुख्य सचिव पर फैसला लेगा। मप्र सरकार ने इकबाल सिंह बैंस के तीसरे एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। अगर प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया तो इकबाल सिंह ही अगले चीफ सेक्रेटरी होंगे। यदि प्रस्ताव रिजेक्ट हो जाता है तो फिर किसी सीनियर आईएएस अफसर को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।