पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने दिए निर्देश: तबादलों के लिए पुलिस मुख्यालय नहीं आएं अधिकारी-कर्मचारी…

Update: 2024-12-07 06:51 GMT

भोपाल। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तबादले के लिए पुलिस मुख्यालय नहीं आएं। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने सभी विशेष पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सभी पुलिस इकाई प्रमुखों को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक ने पत्र में लिखा है कि 4 दिन के कार्यकाल में उन्होंने यह अनुभव किया है कि मैदान में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी ही नहीं बल्कि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपनी समस्याएं खासकर तबादले को लेकर कार्यालय आ रहे है।

उनके आवेदनों में एक भी आवेदन ऐसा नहीं है जो विशेष पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक या इकाई प्रमुख की अनुशंसा के साथ हो। यह अनुशासन की दृष्टि से भी उचित नहीं है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश करें कि बिना लिखित अनुमति एवं टीप के बिना पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित नहीं हों।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पुलिस महानिदेशक के इस पत्र से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। क्योंकि कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तबादलों के लिए मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बिना अनुमति के मुख्यालय पहुंचते हैं। अब अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

Tags:    

Similar News