प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से मिले मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव, दोनों उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी। मोहन यादव पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने शाह को पुष्प गुच्छ भेंट किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से हुई इन मुलाकातों की तस्वीरें ट्विटर (एक्स) पर साझा की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति एवं जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
माना जा रहा है की ये बैठकें प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल गठन को लेकर है। इन बैठकों में मंत्रियों की संभावित लिस्ट पर भी चर्चा हुई है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में कुछ चौकाने वाले नाम भी शामिल हो सकते है।