मप्र में आज जारी हुई अंतिम मतदाता सूची, चार स्टेप्स में चेक करें अपना नाम
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हुआ था
भोपाल। ध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा भोपाल में प्रदेश स्तरीय मतदाता सूची का अंतिम किया गया, जबकि प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर इसका वाचन हुआ।
जारी सूची के अनुसार, प्रदेश में मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 है। इनमें पुरुष मतदाता दो करोड़ 88 लाख 25 हजार 607, महिला मतदाता दो करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 और थर्ड जेंडर 1373 हैं। इसमें 18 से 19 वर्ष आयु समूह के मतदाता 22 लाख 36 हजार 564 हैं, जो इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
वेबसाइट पर देखें लिस्ट -
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रकाशन के बाद फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल http://voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
वोटर लिस्ट में नाम देखने का तरीका-
यदि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
• सबसे पहले आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं।
• यहां मतदाता सूची में अपना नाम, जिला- विधानसभा जैसी जानकारी भरकर अपना नाम खोजें।
• यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो आप वोट डाल पाएंगे।