भोपाल। प्रदेश में चल रहें कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य,उद्योग, आबकारी, सहकारिता,पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, संस्कृति, श्रम व वाणिज्यिक कर, जैसे बड़े विभागों के मुख्य प्रशासनिक अधकारियों सहित 50 सीनियर आईएएस अफसरों के विभाग बदले गए है। प्रदेश में पिछली कमलनाथ सरकार के समय मुख्य सचिव बने एम गोपाल रेड्डी उनके पद से हटाने के करीब डेढ़ महीने बाद राजस्व मंडल के अध्यक्ष पद पर नई पदस्थापना की है।
आयुक्त चंबल संभाग रेनुतिवारी को आयुक्त सामाजिक न्याय बनाया गया है। उनके स्थान पर चंबल संभाग का प्रभार ग्वालियर संभाग आयुक्त एमबी ओझा को दिया गया है। इसके अलावा कोरोना महामारी से संक्रमित हुई प्रमुख सचिव पल्ल्वी जैन गोविल को आदिम जाति विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई है। पी.नरहरि को सचिव जनसंपर्क से हटाकर मार्कफेड व आयुक्त नगरीय प्रशासन का प्रभार सौपा गया है।
नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
आईसीपी केशरी एसीएस, वाणिज्यिक कर से हटाकर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी ,
अनुराग जैन एसीएस, वित्त एसीएस, वित्त के साथ योजना
मोहम्मद सुलेमान एसीएस, ऊर्जा व स्वास्थ्य एसीएस, स्वास्थ्य
विनोद कुमार उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी एसीएस, जीएडी
जेएन कंसोटिया एसीएस, सामाजिक न्याय एसीएस, पशुपालन
मलय श्रीवास्तव पीएस, पीडब्ल्यूडी पीएस, पीएचई व पर्यावरण
पंकज राग पीएस, संस्कृति पीएस, खेल व संसदीय कार्यविभाग
अशोक शाह पीएस,श्रम पीएस,महिला एवं बाल विकास
मनोज गोविल पीएस, वित्त पीएस, वाणिज्यिक कर
नीरज मंडलोई पीएस, खनिज पीएस, पीडब्ल्यूडी
अनुपम राजन पीएस, महिला बाल विकास पीएस, उच्च शिक्षा व जनसंपर्क (प्रभार)
संजय कुमार शुक्ला पीएस, पीएचई पीएस, उद्योग व चिकित्सा शिक्षा (प्रभार)
शिवशेखर शुक्ला पीएस, नागरिक आपूर्ति पीएस, नागरिक आपूर्ति के साथ संस्कृति
डीपी आहूजा पीएस, पशुपालन पीएस, जल संसाधन
नीतेश कुमार व्यास एमडी, पाॅवर मैनेजमेंट पीएस, नगरीय विकास
फैज अहमद किदवई पीएस, सीएम व पर्यटन पीएस, स्वास्थ्य
अमित राठौर आईजी, पंजीयन पीएस, वित्त
करलिन खोंगवार आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड पीएस, तकनीकी शिक्षा व हाउसिंग बोर्ड (प्रभार)
सुखवीर सिंह आयुक्त, संस्थागत वित्त सचिव, खनिज
सोनाली पोंक्षे वायंगणकर एमडी, महिला वित्त विकास संचालक, प्रशासन अकादमी
डॉ.एमके अग्रवाल आयुक्त, सहकारिता सचिव, आयुष विभाग
रेनू तिवारी कमिश्नर, चंबल संभाग आयुक्त, सामाजिक न्याय
पी.नरहरि सचिव, जनसंपर्क एमडी मार्कफेड व आयुक्त नगरीय प्रशासन का प्रभार
राजेश बहुगुणा आयुक्त, आबकारी सदस्य, राजस्व मंडल
राजीवचंद्र दुबे सचिव, जेल आयुक्त, आबकारी
अजीत कुमार संचालक, प्रशासन अकादमी आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश