स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Update: 2020-08-23 17:11 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है। डॉ. चौधरी को मिलाकर अब तक शिवराज सरकार के सात मंत्री कोरोना की चपेट में चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रविवार को ट्वीट करते हुए बताया कि - 'मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजिटिव आई है। मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग एकांतवास में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।'


बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए थे। वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने काम में जुट गए हैं, लेकिन उनके बाद मंत्री संक्रमित होते जा रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसीराम सिलावट, रामखेलावन पटेल, विश्वास सारंग, मोहन यादव और गोपाल भार्गव भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी भी इस सूची में जुड़ गए हैं।  

Tags:    

Similar News