भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत आज रेलवे स्टेशन के पास स्थित ईरानी डेरे पर निगम का बुलडोजर चला। आज शनिवार सुबह नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त तीम ने शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ स्थित ईरानी डेरे द्वारा करीब 12 हजार वर्गफीट पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को जेसीबी मशीन से हटाया। निगम की कार्यवाही होते देख दुकानदार स्वयं ही दुकानें खाली कर दी।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए कई बार मांग उठ चुकी है। लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से कार्रवाई नहीं हो पाती थी। लंबे समय से उठ रही मांग की आज सुनवाई हुई और प्रशासन ने यहां से वैध कब्ज़ा और अतिक्रमण हटाया। कुछ दिन इस क्षेत्र में स्थित अमन कॉलोनी में पुलिस पार्टी पर हमला हो गया था। धोखाधड़ी के एक मामले में सागर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया था और पुलिस एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई थी। जिसके बाद प्रशासन अवैध कब्जा हटाने के लिए मन बना लिया था।
बताया जा रहा है की जिस जमीन से कब्ज़ा हटाया जा रहा है, वह पूरी जमीन लालजी भाई ठाकुर की है, जिनकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद यहां दुकान संचालित करने वाले डेरे के लोगों और लालजी भाई के उत्तराधिकारियों के बीच कोर्ट में केस विचाराधीन है।