भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की

Update: 2020-07-22 06:57 GMT

नईदिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश की सीट से राज्यसभा पहुंचे भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद की शपथ ले ली है।शपथ के बाद अब जल्द ही केंद्र सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की बात कही जा रही है।ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार राज्यसभा पहुँचे हैं। वह सिंधिया परिवार के पहले सदस्य हैं जो उच्च सदन में पहुँचे हैं। उनके पिता दादी और बुआ लोकसभा सांसद रहे। 2002 से 2019 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से सांसद रहे लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब वह राज्यसभा सांसद हैं।

राज्यसभा में आज 61 नए सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा के शरद पवार समेत कई नेता शपथ ले चुके हैं। 61 में से 43 सदस्य पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं। अब सदन में भाजपा सांसद 75 से बढ़कर 86 हो गए हैं। राज्यसभा के चुने सदस्यों में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने तीन-तीन, एनसीपी, आरजेडी और टीआरएस ने दो-दो और शेष सीटें अन्य ने जीतीं. इन नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं बाकी सदस्यों ने दोबारा राज्यसभा में वापसी की है।  




Tags:    

Similar News