एआईसीसी की बैठक में भाग लेने कमलनाथ जायेंगे दिल्ली, सिंधिया करेंगे प्रदेश दौरा

Update: 2020-09-08 10:36 GMT

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले ही दोनों प्रमुख दलों ने अपने -अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दिये है।  जहां भाजपा नेता क्षेत्रो में जाकर आमजन एवं कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क कर रहें है।वहीं कमलनाथ उपचुनावों को लेकर चर्चा करने के लिए एआईसीसी की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे है।  

इस दौरे पर कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उपचुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। दिल्ली दौरे से पूर्व उन्होंने पूर्व भाजपा नेता को कांग्रेस में शामिल कराया।वही खबर यह भी है कि चंबल के दो पूर्व मंत्री भी कांग्रेस के संपर्क में हैं।

मप्र दौरे पर सिंधिया - 

दूसरी ओर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 से 20 सितम्बर तक मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे 27 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। सिंधिया इस दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।

Tags:    

Similar News