कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, मूंग खरीदी पुन: प्रारंभ करने की मांग की
भोपाल। प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। अपने पत्र में कमलनाथ ने सरकार से मूंग खरीदी पुन: प्रारंभ करने की मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की प्रक्रिया की गयी परन्तु जिलों में समस्त पंजीबद्ध किसानों से मूंग खरीदी का कार्य नहीं हो पाया। जिला स्तर पर मूंग खरीदी के लिये लक्ष्य नियत किये जाने के कारण जिलों ने लक्ष्यानुरूप ही खरीदी का कार्य किया परन्तु इस कारण से समस्त पंजीबद्ध किसानों से मूंग की फसल नहीं खरीदी जा सकी है। एवं किसान समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए निरंतर मांग कर रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मूंग क्रय बंद किये जाने के कारण किसानों में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है। अत: मेरा आपसे आग्रह है कि किसान भाईयों के हित को ध्यान में रखते हुए मूंग उत्पादक कृषकों से समर्थन मूल्य पर फसल क्रय पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लेने का कष्ट करें ताकि किसान भाईयों को उनकी उपज मूल्य प्राप्त हो सके।